23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा से 34 पीस प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद, टोटो चालक फरार

टोटो को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर के निकट बुधवार को एक ई-रिक्शा (टोटो) से 34 पीस प्रतिबंधित कोडीन (नशे के रूप में प्रयुक्त की जाने वाली कफ सिरप) बरामद किया गया. एक बिना नंबर का टोटो कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर होते हुये बरहरवा ब्लॉक की ओर जा रहा था. तभी, कुछ ग्रामीणों को टोटो चालक पर संदेह हुआ और उन्होंने टोटो रोकने को कहा. जिस पर टोटो चालक टोटो छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों को उक्त टोटो में काले प्लास्टिक में बंद प्रतिबंधित कोडीन की बोतलें मिली. जिस पर उन्होंने बरहरवा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. तत्पश्चात बरहरवा थाना के एसआई सुदामा सिंह और एएसआइ रामप्रवेश दास मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसआइ सुदामा सिंह ने बताया कि एक टोटो में प्रतिबंधित कोडीन प्राप्त होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर उक्त टोटो से 34 पीस कोडीन बरामद किया गया है. कोडीन और टोटो को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं, बिना नंबर के इस टोटो के चालक की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. इधर, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को अनुसार कुछ दूरी पर तीन टोटो एक साथ आ रहे थे और एक व्यक्ति उनकी निगरानी कर रहा था. ग्रामीणों को शक होने पर एक टोटो चालक टोटो छोड़कर फरार हो गया, तो वहीं अन्य टोटो चालक टोटो लेकर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel