19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.शहर को आवारा कुत्तों एवं सांडों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग

ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम ने एसडीओ सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज. ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज के 14 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइंड से उनके कार्यालय कक्ष में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में मिला. सर्वप्रथम चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. सौहार्दपूर्ण वातावरण में विस्तृत रूप से बिंदुओं पर उनसे चर्चा हुई. शहर में आवारा कुत्तों एवं सांडों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. पूरे शहर में दहशत का माहौल है खास करके कुत्तों का प्रकोप तो रात में दिखाई देता है, लेकिन सांडों का प्रकोप 24 घंटे लोगों को परेशान कर रहा है. अभी तक सांड के मारने से एक व्यापारी की मृत्यु भी हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं. अनुरोध किया गया है कि इसका निदान जल्द से जल्द किया जाये, जिससे भयमुक्त होकर सड़क पर जनता चल सके. शहर की साफ सफाई एवं सड़कों के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें शहर की साफ सफाई बद से बदतर हालत में है. नगर परिषद के द्वारा साहिबगंज में साफ सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है पूरे शहर की नालियां भरी पड़ी है. साहिबगंज से सामान लेकर मिर्जा चौकी बाजार में प्रवेश करने वाली गाड़ियों से बाजार समिति के नाम पर नाजायज पैसा वसूला जा रहा है और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है. उस पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अंकित केजरीवाल उपाध्यक्ष मोहित बेगराजका पेट्रोन सज्जन पोद्दार, सुनील भरतीया, नवीन भगत, आफताब आलम, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सहसचिव जाहिद खान सदस्य राहुल जायसवाल अजय डोकानिया, शुभम पोद्दार, सोमनाथ शर्मा, अफरोज खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel