पतना
प्रखंड के बिशनपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में प्रशासन एकादश व ग्रामीण एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट श्रृंखला का फाइनल शनिवार को खेला गया. 5 मैचों की इस श्रृंखला का फाइनल मुकाबला प्रशासन एकादश ने 3-2 से जीतकर अपने नाम कर लिया. फाइनल की शुरुआत में टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान बरहरवा एसडपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. नागरिक एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें सत्या ने 60, साजिद ने 30, हिदायत ने 25 व कप्तान संजय गोस्वामी ने 16 रनों का योगदान दिया. 211 रनों का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम के बल्लेबाज रोहित कुमार ने 68, एसआइ गुलशन कुमार ने 58, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे ने 47 व राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार की 16 रनों की पारी की बदौलत प्रशासन एकादश ने 12.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘मैन ऑफ द सिरीज’ एसआइ गुलशन कुमार तथा फाइनल मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब रोहित कुमार ने हासिल किया. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी, नजरूल शेख, हिदायत, सोनू, वसीम, फिरोज़, इस्लाम शेख, अनुप साहा, विनोद, संदीप भगत, अनिमेष, रवि पांडे के अलावे रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी