15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की घटनाओं पर लगाम लगायें थाना प्रभारी : एसडीपीओ

शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी नपेंगे

साहिबगंज

एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी हुई. इसमें पुलिस निरीक्षक सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे. एसडीपीओ ने कहा कि जिन-जिन के पास पिछले कई दिनों से मामले लंबित पड़े है उनका जल्द से जल्द निष्पादन करें और उसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सबमिट करें. चोरी के मामला में उन्होंने लगाम लगाने का निर्देश दिया. कहा कि पिछले दिन हुई चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करें. इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. जुआ के अड्डा, अवैध रूप से गंजा की बिक्री एवं लॉटरी के मामले में उन्होंने सख्त निर्देश दिया है. कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी नपेंगे. जमीन संबंधी मामले में उन्होंने कई निर्देश दिये. कहा कि इस प्रकार के मामले आते ही फौरन उसकी रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सबमिट करें. बैठक में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक नूनू देव राय, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनिश पांडे व बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel