12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने ईई को सौंपा छह सूत्री मांग-पत्र

साहिबगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या का हो जल्द समाधान

साहिबगंज

ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी से मिलकर मांग-पत्र सौंपा. मांग-पत्र में कहा गया कि साहिबगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या है. इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाय. ये समस्याएं न केवल आम जनता, बल्कि व्यापारियों, उद्यमियों और व्यवसायियों को भी प्रभावित कर रही है. साहिबगंज शहर में कई विद्युत पोल खराब हो गए हैं और कई टेढ़े हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. यह भारतीय रोड चौक तथा चौक बाजार एवरेस्ट टेलर के सामने आदि है. पूरे शहर में पोलों की जांच कर इनकी मरम्मत और सही स्थिति में लाने तथा अनावश्यक पोलों को हटाने की आवश्यकता है. वोल्टेज में उतार-चढ़ाव लगातार हो रहा है, जिससे व्यापारिक उपकरण और घरेलू उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है. पर्व-त्योहारों के समय घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. बिजली विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कई कई घंटों तक बाधित कर दी जाती है, जिससे काफी असुविधा होती है. पदाधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने की भी बात कही. बिजली विभाग के पदाधिकारी समस्या के समाधान के लिए फोन नहीं उठाते हैं, जिससे जनता को अपनी शिकायतें दर्ज कराने में कठिनाई होती है. फ्यूज कॉल केंद्र पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सही जवाब नहीं दिया जाता है. फ्यूज कॉल केंद्र पर लिखी गयी समस्या का समाधान लगभग 12 घंटे बाद होता है. यह आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी बाधा बन रही है. खराब और टेढ़े विद्युत पोल की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए और अनावश्यक पॉल को हटाया जाए. वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, बिजली बंद करने से पहले उचित सूचना दी जाए. बिजली उपभोक्ता द्वारा दिए गए कार्यों जैसे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन, नाम सुधार के लिए आवेदन, बिजली बिल के सुधार आदि को संपादित करने के लिए समय निर्धारित किया जाए, उसके लिए विभाग में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए, फ्यूज कॉल केंद्र को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाया जाए, कार्यपालक अभियंता शंभुनाथ चोधरी ने चैंबर को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी मांगों पर अमल करने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में सज्जन पोद्दार-संरक्षक, सुनील भरतीया-संरक्षक, आफताब आलम-संरक्षक, अंकित केजरीवाल-सचिव, जाहिद खान-सहसचिव, अजय डोकानियां-सहसचिव, शुभम तिवारी कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel