प्रतिनिधि, बरहरवा. कोटालपोखर पंचायत भवन में मंगलवार को जेएसएलपीएस के कोटालपोखर संकुल स्तरीय सखी मंडल की दीदीयों की आम सभा आयोजित की गई. कोटालपोखर पंचायत की मुखिया सेरोफिना हेम्ब्रम, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम मो फैज आलम और संकुल संघ की अध्यक्षा बेबी देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कोटालपोखर, पथरिया, पलासबोना, मयूरकोला और बड़ा सोनाकर पंचायत की दर्जनों सखी मंडल की दीदियों ने भाग लिया. सभा में संकुल का वार्षिक आय-व्यय, वित्तीय वर्ष 2025-26 में किये जाने वाले कार्य, जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाएं, सहकारिता की उप विधियां, रोजगार से जुड़कर स्वावलंबी बनना, शेयर कैपिटल और खाता-बही संधारण आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई. बीएपी पवन कुमार, सीसी दुलर मरांडी, पीआरपी सुशीला मुर्मू, लेखापाल जितेंद्र साह और बीआरपी लाइवलीहुड रामू रजवार सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

