20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.ज्वेलरी दुकान लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

चार जून को हुई थी न्यू दीपक ज्वेलर्स में हथियारबंद लूट

राजमहल

राजमहल थाना पुलिस ने चर्चित ज्वेलरी दुकान लूटकांड में फरार चल रहे आरोपी पिंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन गांव का निवासी बताया गया है. पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि यह मामला 4 जून 2025 को दर्ज किया गया था. लूट की इस वारदात में कई अपराधी शामिल थे. पुलिस टीम लंबे समय से अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी. अंततः पिंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अनुसंधानकर्ता एसआई विकास सेठ ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

क्या है पूरा मामला

चार जून की शाम करीब साढ़े चार बजे तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी ज्वेलरी व्यवसायी अजीत शर्मा की दुकान न्यू दीपक ज्वेलर्स (पिपरजोरिया, कल्याणचक हाटपाड़ा के समीप) पर तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने दहशत फैलाने और सीसीटीवी कैमरा नष्ट करने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद उन्होंने चांदी व सोने के जेवरात लूट लिए और व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद पूरे कल्याणचक क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गयी थी. इस संबंध में पीड़ित ने थाना कांड संख्या 174/25 के तहत बीएनएस की धारा 309(4), 115(2), 351(2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और अब एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ जांच में तेजी आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel