बडतल्ला गांव में प्रभात पाठक संवाद कार्यक्रम, जनसमस्याओं पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, मंडरो मंडरो प्रखंड के बडतल्ला गांव स्थित इमली गाछ के समीप मंगलवार को प्रभात पाठक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रवि कुमार मंडल ने की. बडतल्ला पंचायत क्षेत्र के लोगों ने प्रभात खबर अखबार द्वारा जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने और प्रशासन को जागरूक करने की सराहना की. इस कार्यक्रम में गांव की लगभग 10,000 की आबादी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति, नाले की समस्या, खराब चापाकल, सड़क पर बहते गंदे पानी, हाई टेंशन बिजली तारों की खतरनाक स्थिति, हर घर जल-नल योजना की अव्यवस्थाओं और मिर्जाचौकी से रक्सी स्थान जाने वाली जर्जर सड़क जैसी गंभीर समस्याओं को उजागर किया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर इन मुद्दों को प्रखंड प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने और समाधान की दिशा में पहल करने पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम का संचालन गुड्डू रजक ने किया. इस दौरान जलधर मंडल, मंटु रविदास, विष्णु प्रसाद वर्णवाल, गोपाल मंडल, रवि कुमार, अमर चौधरी, कमलेश्वरी मंडल, चंदन कुमार मंडल सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. यह संवाद कार्यक्रम ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर करने और उनके समाधान के लिए प्रशासन तक आवाज पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना. अब देखना यह है कि संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि इन मुद्दों पर कितनी गंभीरता से कार्यवाही करते हैं. क्या कहते हैं लोग (31 से 38) “इमली गाछ के समीप वर्षों से चापाकल खराब पड़ा है, लेकिन अब तक किसी ने इसे ठीक कराने की पहल नहीं की. यदि यह चापाकल सही कर दिया जाए, तो राहगीरों को भी पेयजल की सुविधा मिल सकती है. ” अमर कुमार चौधरी, ग्रामीण “बडतल्ला पंचायत के शांति नगर गांव में हाई टेंशन बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार घरों के बेहद करीब से गुजर रहा है. इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई. लोग हर समय डर के साये में जी रहे हैं. ” प्रशांत कुमार रजक, समाजसेवी: “गांव में पेयजल विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन इससे पानी कब मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है. अगर इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा, तो इस योजना का कोई अर्थ नहीं रह जाता. विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए. ” रवि कुमार मंडल, समाजसेवी: “मिर्जाचौकी से रक्सी स्थान जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इसका पुनर्निर्माण करवाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. ” गांधी रजक, किसान: “गांव में सड़कों के साथ-साथ नालियों की भी गंभीर समस्या है. यदि नालियों की समुचित व्यवस्था की जाए, तो सड़क पर बहने वाले गंदे पानी से राहत मिल सकती है. पंचायत प्रतिनिधियों को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए. ” गोपाल मंडल, किसान: “बडतल्ला गांव से रेलवे साइडिंग तक सड़क पर जगह-जगह नाले का पानी बहता रहता है. यदि इसकी समुचित व्यवस्था हो जाए, तो लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी. ” कमलेश्वरी मंडल, समाजसेवी: “बडतल्ला पंचायत भगवान जाने वाली सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. अगर इस सड़क का पुनर्निर्माण हो जाए, तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. ” चंदन कुमार, फोटोग्राफर: “बडतल्ला पंचायत में आदिवासी और अनुसूचित जनजाति की बड़ी आबादी है, लेकिन इस क्षेत्र में आज तक विधायक या मुखिया फंड से लाइट की व्यवस्था नहीं की गई. यदि यहां सोलर लाइट लगाई जाए, तो गांव को रोशनी मिल सकेगी. ” पप्पू कुमार मंडल, ग्रामीण:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है