9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज रेलवे कॉलोनियों में फैली गंदगी, कर्मचारियों को हो रही परेशानी

रेलवे की सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, कचरे के ढेर से संक्रमण का खतरा बढ़ा

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन और आसपास के रेलवे क्वार्टर क्षेत्रों में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साउथ कॉलोनी, नॉर्थ कॉलोनी और झरना कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में फैले कचरे के कारण रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे जहां एक ओर स्वच्छता अभियान चलाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर साहिबगंज रेल क्षेत्र में कचरे की भरमार रेलवे की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. लगभग 1000 क्वार्टरों में निवास करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभायी जा रही हैं. रेल कर्मचारी जयराम महतो, मुकेश कुमार, अमरेंद्र यादव, दिनेश यादव, ललिता देवी और सुषमा कुमारी ने बताया कि न तो नियमित सफाई की जा रही है और न ही कचरा उठाने की समुचित व्यवस्था है. बरसात के मौसम में इस गंदगी से बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है. हाल ही में रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता द्वारा सफाई अभियान और श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. लेकिन स्थानीय स्तर पर इन प्रयासों का असर नजर नहीं आ रहा है. इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक और सीएचआई का कहना है कि सफाई कार्य नियमित कराया जा रहा है, परंतु कर्मचारियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel