18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.प्लेटफॉर्म के अभाव में श्रद्धालु उठाते हैं जोखिम, रक्सी स्थान पहुंचना बन गया चुनौतीपूर्ण

श्रद्धालु रेलवे पटरियों पर बैठकर करते हैं ट्रेन का इंतजार, दुर्घटना का बना रहता है खतरा

मंडरो. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध रक्सी स्थान आज आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है, लेकिन यहां श्रद्धालुओं की भक्ति के बीच सुविधाओं की भारी कमी साफ झलकती है. हर मंगलवार और शनिवार को हजारों श्रद्धालु माता वनदेवी रक्सी मां के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, परंतु रेलवे प्लेटफॉर्म के अभाव में उन्हें जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतरना और चढ़ना पड़ता है. रेलवे पटरियों पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना यहां आम बात बन चुकी है. श्रद्धालु कहते हैं कि मां के दर्शन के लिए तो आना ही पड़ता है, पर डर हमेशा बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाये. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत साहिबगंज और मिर्जाचौकी स्टेशन के बीच स्थित यह धार्मिक स्थल हर सप्ताह हजारों भक्तों से गुलजार रहता है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव तो दिया गया है, लेकिन प्लेटफॉर्म का निर्माण अब तक नहीं हुआ. इस कारण महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भक्तों को चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने में अत्यधिक कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्लेटफॉर्म निर्माण कराना चाहिए. सुविधाओं के लिए तरस रहा प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा रक्सी स्थान रक्सी स्थान न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्राकृतिक सुंदरता से भी परिपूर्ण है. पहाड़ों और हरियाली से घिरे इस क्षेत्र में वनदेवी रक्सी मां का शक्तिपीठ स्थित है. यहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी उनकी भक्ति को कठिन बना देती है. सड़क और बिजली की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है, जिससे आने-जाने में परेशानी बढ़ जाती है. ठहरने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, हालांकि ग्राम कचहरी भवन और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. पुलिस की गश्ती से व्यवस्था संभलती है, पर स्थायी समाधान जरूरी श्रद्धालुओं की भीड़ और शराब चढ़ाने से होने वाली झड़पों को रोकने के लिए मिर्जाचौकी पुलिस द्वारा शनिवार और मंगलवार को विशेष गश्ती की जाती है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के स्थायी इंतजाम अब तक नहीं हो पाये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां प्लेटफॉर्म, सड़क, बिजली और ठहरने की उचित व्यवस्था की जाये, तो यह क्षेत्र न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बड़ा केंद्र बन सकता है. लोगों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से मांग की है कि रक्सी स्थान की बढ़ती लोकप्रियता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्लेटफॉर्म का शीघ्र निर्माण कराया जाये, ताकि कोई अनहोनी न हो और श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित बने. क्या कहते हैं पदाधिकारी रक्सी स्थान में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी है. यहां बिजली और पेयजल की सुविधा हेतु जलमीनार का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को पानी की कोई दिक्कत न हो. साथ ही रेलवे प्रशासन को भी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि श्रद्धालु रेल पटरियों के बीच न बैठें. -मेधनाथ उरांव, बीडीओ, मंडरो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel