पतना. रांगा थाना क्षेत्र के तालझारी सरायबिंदा में गुरुवार की देर संध्या 38 वर्षीय महिला की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतका के मायके वालों ने पति, सास व ससुर पर प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाते हुये थाने में लिखित शिकायत की है. मृतका की पहचान सरायबिंदा निवासी राजेश पंडित की 38 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में हुई. पुलिस ने छानबीन व पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया. इधर, शुक्रवार को मृतका के मायके वाले रांगा थाना पहुंचे. इस दौरान परिजन शव को देख रोने-बिलखने लगे. पश्चिम बंगाल के हावड़ा अंतर्गत लिलुआ थाना क्षेत्र के चाकपाड़ा निवासी मृतका ममता देवी के पिता प्रभाकर पंडित ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व 9 अप्रैल 2006 को उनकी बेटी की शादी राजेश पंडित के साथ हुयी थी. शादी के बाद से ही राजेश हमेशा शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता था. इसे लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हुई. साथ ही रांगा थाना में भी 2023 में पंचायती हुई थी. बावजूद इसके उसका दामाद उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. पिता ने पति राजेश पंडित व सास-ससुर पर मारपीट कर प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाते हुये लिखित शिकायत की है. इधर, मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया गया है. पुलिस प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने कहा:- शराब पीकर झगड़ा करते थे पापा मां के शव के समीप बदहवास बैठा 17 वर्षीय बेटा गौतम पंडित ने कहा कि पापा शराब पीकर मां से झगड़ा करते थे. बेटे ने बताया कि गुरुवार को उनके मामा ने फोन कर बताया कि तुम्हारे मम्मी-पापा के बीच कुछ झगड़ा हुआ है. जाकर मम्मी को देखो. जब वह जाकर देखा तो उसकी मां की तबीयत बिगड़ रही थी. जिस पर परिजनों के सहयोग से उसे डॉक्टर के यहां ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मां की मौत हो गयी. बताते चलें कि मृतका का दूसरा पुत्र महज 7 साल का है. उक्त घटना के बाद दोनों बच्चों, रिश्तेदारों व मायके वालों के बीच गम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

