10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला यूनिटी मार्च, मेरा युवा भारत साहिबगंज की ओर से निकाला गया मार्च

प्रतिमा पर अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर नमन किया.

साहिबगंज

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च निकाला गया. यूनिटी मार्च को डीडीसी सतीश चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यूनिटी मार्च में युवा वर्ग ने हाथों में तिरंगा झंडा थामे शहर भ्रमण किया. यूनिटी मार्च गंगा घाट से निकलकर बड़तल्ला, कुलीपाड़ा, स्टेशन रोड, पटेल चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, गांधी चौक, नॉर्थ कॉलोनी होते हुए मुक्तेश्वरधाम नमामि गंगे घाट पर समाप्त हुई. यूनिटी मार्च के क्रम में पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा सहित महापुरुषों की प्रतिमा पर अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर नमन किया. गंगा घाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम हुए. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी सतीश चंद्रा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुमार हर्ष, प्रो सुबोधकांत झा, प्रो कुणालकांत वर्मा, पीएमश्री कन्या उच्च विद्यालय नगरपालिका के प्राचार्य मो फारुख हुसैन, प्रो प्रशांत भारती, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य रंजीत सिंह, कल्याणी कुमारी, चंद्रभान शर्मा, उमाकांत सिंह, धर्मेंद्र मंडल उपस्थित थे. मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी मोंटू पातर ने बताया कि ईबीएसबी पहल के साथ मिलकर यह आयोजन पटेल के आदर्शों को एक जीवंत राष्ट्रीय लोकाचार में परिवर्तित करता है. यह तेज़ी से बदलती दुनिया में एकता, विविधता और सामूहिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देता है. मंच संचालन मेरा युवा भारत के जिला लेखा पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक चंदन, कौशर, राहुल, विकास के साथ एनसीसी, एनएसएस, स्कॉट गाइड, साहिबगंज महाविद्यालय, नगरपालिका उच्च विद्यालय, राज कोचिंग सेंटर, राजस्थान इंटर स्कूल, कुश्ती संघ, दे बॉडिंग, फिजिकल एकेडमी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel