19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल अनुमंडल कार्यालय में कर्मचारी पद सृजन की मांग

विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजमहल.क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल अनुमंडल कार्यालय में कर्मचारियों के पद सृजन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. राजमहल विधायक ने मुख्यमंत्री को राजमहल अनुमंडल कार्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा है कि वर्तमान में भू-राजस्व के कर्मचारियों से ही अनुमंडल कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. जबकि अनुमंडल के मुख्य शीर्ष 2053 जिला प्रशासन में पदाधिकारी एवं कर्मचारी पद सृजित है. परंतु अनुमंडल कार्यालय राजमहल में पदों का सृजन नहीं होने के कारण विधि कार्यों में कठिनाइयां हो रही है. राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में कुल पांच प्रखंड और 8 थाना क्षेत्र हैं. सभी क्षेत्र के कार्यों का संपादन एवं अग्रसारण अनुमंडल कार्यालय से किया जाता है. वर्तमान में शीर्ष 2029 भू-राजस्व में आकस्मिक मद से कार्यालय को बहुत कम आवंटन दिया जा रहा है. इस कारण विधि व्यवस्था और कार्य भी सुचारू रूप से चलाने में पदाधिकारी को परेशानी हो रही है. अनुमंडल कार्यालय में दैनिक वेतन पर ही जिप चालक कार्यरत हैं. जबकि चालक का पद कार्यालय के लिए सृजित नहीं है. इसलिए मुख्य शीर्ष 2053 जिला प्रशासन अंतर्गत पदाधिकारी कर्मचारियों के पदों का सृजन किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों का कार्यालय में ससमय कार्य निष्पादित हो सके. राजमहल विधानसभा क्षेत्र की 10 सड़कों के निर्माण के लिए सीएम को ज्ञापन :

राजमहल. क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौपा है. उन्होंने बताया है कि राजमहल के मनसिंहा मोड़ से नाशघाट उधवा तक वाया कर्बला, बालूग्राम, अमानत, प्यारपुर, इंग्लिश होते हुए लगभग 10 किलोमीटर, पगली दुर्गा मंदिर मंडई से कोयला बाजार, फुलवरिया पथ एवं जोका तक लिंक पथ का निर्माण लगभग 15 किलोमीटर, जामनगर एनएच सड़क से जोंका तक पथ पुनर्निर्माण कार्य लगभग 7 किलोमीटर, उधवा एनएच से पतौड़ा झील होते हुए सुतियारपाड़ा व सुतियारपाड़ा से वॉच टावर नंबर-तीन तक लिंक पथ का निर्माण लगभग 9 किलोमीटर सहित अन्य सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel