तालझारी.थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली हाथीगढ़ शराब दुकान का ताला तोड़कर 3,29,230 रुपये के शराब की चोरी मामले में साहिबगंज उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रवीण राणा ने पुलिस को बताया है कि 23 अगस्त को सुबह राजू पाण्डेय ने फोन पर जानकारी दी कि सकरीगली के पास स्थित कम्पोजिट शराब दुकान का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही शराब दुकान के प्रभारी नितेश कुमार मंडल को शराब दुकान आने को कहा. वहां आने के बाद देखा कि शराब दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान के अन्दर गये तो देखे कि कैश चेस्ट गायब था. दुकान प्रभारी, दुकान सहायक एवं साथ में आगे गृहरक्षक के जवानों के समक्ष दुकान में मौजूद शराब का भौतिक सत्यापन किया तथा उसका मिलान दैनिक ब्रिकी पंजी से करने पर 329230/- (तीन लाख उनतीस हजार दो सौ तीस रुपए) का शराब गायब पाया गया. दैनिकी बिक्री पंजी में भी छेड़छाड़ की गयी है. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला उत्पाद निरीक्षक के आवेदन पर थाना कांड संख्या 141/25 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

