साहिबगंज. साहिबगंज जिले के सदर अंचल में स्थित फेरीघाट साहिबगंज एवं मनिहारी अंतरराज्यीय फेरीघाट की बंदोबस्ती 2024-25 के शेष बचे हुए माह एवं 2025-26 के लिए निर्धारित तिथि चार मार्च को डाक प्रक्रिया नहीं हो सकी. अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बताया कि, डाक में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का एक चौथाई हिस्सा बंदोबस्ती में भाग लेने से पूर्व जिला नजारत शाखा, साहिबगंज में उपायुक्त (डीसी) के पदनाम से ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना था, जिसकी नाजीर रसीद 3 मार्च 2025 की संध्या चार बजे तक प्रस्तुत करनी थी. हालांकि, कोई भी आवेदक ड्राफ्ट जमा नहीं कर सका, जिसके चलते डाक की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. अब डाक की नई तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी. गौरतलब है कि, 25 दिसंबर से सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन की देखरेख में फेरी सेवा संचालित की जा रही है. आगामी वित्तीय वर्ष में राजस्व को ध्यान में रखते हुए डाक की प्रक्रिया की जा रही है. गौरतलब है कि 6 जून 2024 को अल्पकालिक डाक सूचना जारी की गयी थी, जिसमें प्रथम तिथि 20 एवं 21 जून 2024, द्वितीय तिथि 8 एवं 9 जुलाई 2024 तथा तृतीय तिथि 29 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी. हालांकि, सैरात का डाक नहीं होने के कारण जिला सैरात समिति द्वारा साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरीघाट का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया था. 25 दिसंबर से साहिबगंज एवं मनिहारी फेरीघाट में परिचालन जारी है. वर्ष 2024-25 के लिए परवाना निर्गत की तिथि से शेष बचे हुए माह की निर्धारित राशि तथा वर्ष 2025-26 के लिए 9 करोड़ 79 लाख 80 हजार की राशि के बाद, एवं प्रतिवर्ष निर्धारित राशि के विरुद्ध बंदोबस्ती की स्थिति में परवाना निर्गत की तिथि के आधार पर देय होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है