19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल से साइकिल चलाकर बरहेट पहुंचे नवीन, सिदो-कान्हू की जयंती पर बनायेंगे डॉक्यूमेंट्री

केरल के त्रिसूर से यात्रा की शुरुआत की थी

बरहेट. ””जहां चाह वहीं राह”” इस कहावत को सच साबित करता केरल का रहने वाला नवीन पॉल केरल से कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु का सफर साइकिल पर करने निकले हैं. गुरुवार को वह बरहेट पहुंचे हैं. अपने सपने को पूरा करने की चाहत लिए 26 वर्षीय नवीन ने एक जनवरी 2021 को केरल के त्रिसूर से यात्रा की शुरुआत की थी. वे लगातार 4 वर्षों में 23 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं जबकि 24वें व झारखंड के बरहेट स्थित सिदो-कान्हू की जयंती पर डॉक्युमेंट्री बनाना चाह रहे हैं. बरहेट पहुंचने के दौरान झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, शमीम अंसारी ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. नवीन के पास घर से निकलते समय सिर्फ 170 रुपए और कुछ जरूरी सामान ही थे. करीब 2 वर्ष साइकिल पर सफर करने के बाद नवीन हिमाचल के मनाली पहुंचे थे. जहां बर्फ से ढकी पहाड़ियों की अलग-अलग डॉक्यूमेंट्री बनायी. अपनी यात्रा को पूरी करने के लिए लेह होते हुए कश्मीर पहुंचे. जहां भारत की संस्कृति और प्राकृतिक की सुंदरता को इकट्ठा करने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनायी. उन्होंने बताया कि झारखंड में आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए बंगाल से होते हुए झारखंड पहुंचे हैं. सिदो-कान्हू की जयंती पर आदिवासियों का हुजूम उमड़ा है. इस दौरान आदिवासियों की संस्कृति पर डॉक्यूमेंट्री मनाने की इच्छा जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel