साहिबगंज
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ (कमरसी) में शादी समारोह के दौरान हुई युवक गुलशन कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 16 वर्षीय नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, जिनसे स्पष्ट होता है कि यह घटना अचानक गुस्से में नहीं, बल्कि बदले की भावना के तहत की गयी थी. घटना वाली रात नाबालिग, गुलशन और उनके कुछ साथी पार्टी करने के बाद डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ी कि गुलशन ने नाबालिग को चार थप्पड़ मार दिया. इससे नाबालिग का गुस्सा भड़क गया. वह तत्काल घर गया और पहले से ही छिपाकर रखे देसी कट्टा और कारतूस लेकर आया. मंच के पास पहुंचते ही उसने सामने से गोली चला दी, जो गुलशन के बाएं सीने में दिल के पास लगी. खून बहने लगा और उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोलियों की आवाज के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया. जांच में पता चला कि गुलशन और नाबालिग के बीच पहले से भी विवाद था. करीब दो महीने पहले गुलशन ने नाबालिग और उसके पिता की पिटाई की थी. उसी समय से नाबालिग बदले की भावना से जल रहा था. उसने देसी कट्टा किसी से हासिल कर अपने घर में छिपा कर रखा था, जिसकी जानकारी परिवार वालों को भी नहीं थी. हत्या के बाद वह घोंघी इलाके में खेत के पुराने मचान पर रातभर छिपा रहा. अगले दिन आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में घूमता रहा. दूसरी रात करीब दो बजे वह घर लौटा, लेकिन तब तक पुलिस को उसकी लोकेशन मिल चुकी थी. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर उसे निरुद्ध कर लिया. पूछताछ में उसने हथियार कुएं में फेंकने की बात कबूल की. पुलिस ने चुंबक की मदद से कुएं से देसी कट्टा बरामद कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

