18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार बाइक के धक्के से किशोर की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबीएल पुल के पास हुई घटना

साहिबगंज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबीएल पुल के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार महंगी ने 13 वर्षीय कन्हाई लाल यादव और अधेड़ बाली राम मंडल को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में कन्हाई लाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अधेड़ का इलाज जारी है. थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि शोभापुर मठिया के पास मुख्य सड़क पर दोनों मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. बालक का उसी दिन जन्मदिन था. पूजा-अर्चना कर प्रसाद लेकर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसकी जिंदगी छीन ली. हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम का माहौल है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक शेख हसमत को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 80/25 दर्ज कर बाइक चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. बाइक भी जब्त कर ली गयी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि मोटरसाइकिल किसकी है. जानकारी के अनुसार बाइक महाराजपुर निवासी की बतायी जा रही है, जिसे चालक किसी से मांगकर लाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel