पतना. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में गुरुवार को पतना अंचल क्षेत्र के बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ एवं प्रखंड परिसर के अंदर स्थित सूखे व जीर्ण वृक्षों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिमसें 2.78 लाख रुपये अधिकतम बोली लगाकर मुकेश कुमार वर्मा ने नीलामी अपने नाम किया. पतना के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में प्रत्येक बार सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़ से दुर्घटना होने की आशंका के मामले उठाये जा रहे थे. इसके बाद साहिबगंज उपायुक्त के द्वारा सभी सूखे व जीर्ण वृक्षों के पातन एवं निस्तारण का निर्देश दिया. इसके बाद बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग व प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित 23 पेड़ों को चिन्हित कर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई. जिसमें न्यूनतम बोली 1,25,000 रुपये से प्रारंभ हुई. जिसमें मुकेश कुमार वर्मा ने 2,78,000 की अधिकतम बोली लगाकर नीलामी अपने नाम किया. वहीं, दूसरे स्थान पर फटीक शेख 2,70,000 रुपये व तीसरे बोली महेश कुमार ठाकुर ने 2,70,00 रुपये लगायी. मौके पर प्रधान लिपिक हेलेन सोरेन, अंचल नाजिर भोलानाथ साहा, कर्मी पवन तुरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

