9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंदुआ में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा

चंदन की लकड़ी के घर्षण से उत्पन्न अग्नि से प्रारंभ हुआ महायज्ञ

पतना. केंदुआ स्थित श्री श्री बाबा लोकनाथ मां काली मंदिर में रविवार को कलश यात्रा निकालकर पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ. रविवार की सुबह मंदिर परिसर से 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो केंदुआ बाजार होते हुए आमगाछी घाट पहुंची. जहां पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कन्याओं ने गुमानी नदी से अपने-अपने कलश में जल भरा एवं आमगाछी, केंदुआ बाजार, दुर्गा मंदिर व गड़की टोला के रास्ते मंदिर परिसर पहुंचीं. इस दौरान सभी ने जय मां काली, जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाये. कलश यात्रा में मुख्य रूप में पहुंचे रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, पंसस जितेंद्र यादव, पंसस राजेश यादव व अन्य के द्वारा विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर भूमि पूजन व अन्य कार्यक्रम प्रारंभ किया. इधर, दोपहर में आचार्य राजकिशोर पांडे व उप आचार्य उमाशंकर पांडे व अन्य पुरोहितों के द्वारा पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चंदन की लकड़ी से घर्षण कर अग्नि उतपन्न किया और उस अग्नि से महायज्ञ प्रारंभ किया. रविवार से प्रारंभ महायज्ञ का समापन 13 मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात होगा. इस अवसर पर प्रत्येक दिन महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजा रजक, अमुल्य चंद्र पंडित, प्रेम साहा, जितेंद्र रजक, अमित रजक, गौतम पंडित, सुदर्शन साहा, बटेश्वर साहा, श्याम सुंदर गुप्ता, बिनोद गुप्ता, बहादुर साहा, विरेन, पनोप, लखन, सुशांत, गिरजा प्रसाद गुप्ता दिनेश, रिंकू पांडे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel