तालझारी. थाना क्षेत्र के छोटीभागियामारी गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. दरअसल, बुधवार को उक्त गांव निवासी जितेन्द्र कुमार मंडल के घर पर अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गई. आग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घर के मालिक जितेन्द्र कुमार मंडल और उनकी पत्नी संजू देवी को दी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में बोरिंग और कुएं के पानी से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक आग बुझाई जाती, तब तक घर पर रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस दौरान घर पर रखा सारा सामान, चौकी, बर्तन, अनाज, मोबाइल, जरूरी कागजात, दस्तावेज, नकद राशि और सोने-चांदी के आभूषण जल गए. पीड़ित जितेन्द्र कुमार मंडल और उनकी पत्नी संजू देवी ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनके घर पर आग कैसे लगी. इस घटना में करीब तीन से चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग लगने और घर जलने की सूचना प्रखंड प्रशासन को दे दी है और प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है