उधवा राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में सोमवार को एक भीषण अग्निकांड में चार घर आग की चपेट में आ गये. जानकारी के अनुसार जयंत मंडल के रसोईघर में खाना बन रहा था. इसी बीच वह कुछ सामान लेने बाहर गयी थीं. तभी अचानक फूस से बने घर में आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि अधीर मंडल और बिरेन मंडल के घर भी इसकी चपेट में आ गये. बताया गया कि घर की छत पर रखे पटसन पाला में आग लगने से लपटें और तेज हो गयीं जिससे चार पटसन पाला जलकर राख हो गये. आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने पंपिंग मशीन की सहायता से काफी प्रयास कर आग पर नियंत्रण पाया. इस घटना में दो घर पूरी तरह जल गये, जबकि दो अन्य को आंशिक नुकसान हुआ है. आगजनी में हजारों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर थाना के एएसआई जुमराती अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

