राजमहल/मंगलहाट राजमहल थाना क्षेत्र के कसवा (रायबजार) गांव निवासी राजाराम प्रमाणिक अपने पुराने घर की मरम्मत करवा रहा था तभी छज्जा गिरने से उनके 12 वर्षीय नाती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मालदा जिले के भुतनी के निवासी सिमनतो प्रमाणिक की पत्नी मंजू देवी और 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार प्रमाणिक के साथ पांच महीने पूर्व अपने पिता के घर आयी हुई थी. इधर, पिता के पुराने घर की मरम्मत का कार्य करवा रहा था. इसी बीच रविवार दोपहर को राजमिस्त्री द्वारा ड्रिल मशीन से छज्जा काट कर गिराया जा रहा था. इसी बीच छज्जा बच्चे के ऊपर गिर गया और मौके पर ही 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. इतने में ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. दर्दनाक मौत देख कर परिजन बार-बार मूर्छित हो जा रहे थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की माता मंजू देवी रोते-रोते कह रही थी कि पिता के घर का काम खत्म होते ही अपने घर बंगाल चली जाती. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे पुत्र की मौत हो गयी. इस बीच राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

