19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने पाइप चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 16 लोग गिरफ्तार

अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है.

साहिबगंज. जिला पुलिस ने ग्रामीण जल आपूर्ति योजना समेत अन्य परियोजनाओं में उपयोग होने वाले पाइप चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सदस्य अपने ट्रक से सड़कों के किनारे रखे पाइप लादकर ले जाते और उन्हें बेच देते थे. यह गतिविधि पिछले कई महीनों से जारी थी. एसपी अमित कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 अगस्त की रात ग्राम झिमोली के ग्रामीणों से सूचना मिली कि सरकारी जलापूर्ति कार्य के लिए रखे गये लोहे के पाइप ट्रकों में भरकर ले जाये जा रहे हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पीछा कर 16 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दीपक भुइया, चिरंजीत कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार पासवान, दिनेश मांझी, संतोष कुमार भुइया, हर्ष कुमार, छोटू कुमार, राजेश कुमार, बेलू रजवार, किशोर रजवार, जीतन कुमार भुइया, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश साह और लालू यादव शामिल हैं. पुलिस ने मौके से दो 6-चक्का ट्रक, एक टाटा मैजिक वाहन, 15 मोबाइल और लगभग 25 लोहे के पाइप जब्त किया है. अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है. कार्रवाई में एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel