बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र की दरियापुर पंचायत अंतर्गत कांकजोल में शुक्रवार को पाकुड़ विधायक निसात आलम ने विधायक निधि योजना मद की 3 लाख की प्राक्कलित राशि से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. उक्त सड़क का निर्माण कांकजोल ग्राम के मो साकिल के घर से मो आलीम के घर तक किया जायेगा. शिलान्यास के दौरान विधायक ने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं स्थानीय मुद्दों को विस्तार से सुना और उसके निष्पादन की बात कही. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास, मोरसलीम खान, हजरत अली, अहादक हुसैन, कौशर, काजल, जमीरुल इस्लाम अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

