साहिबगंज. संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार दोपहर पुलिस लाइन परिसर में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी. इस दौरान मेजर रोहित दुबे मौजूद थे. इस दौरान पुलिस कर्मियों को भारत के संविधान व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी. पुलिसकर्मियों को प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि सभी भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे. संविधान के दायरे में रहकर ईमानदारी पूर्वक अपने फर्ज को निभाते हुए हम सभी का काम करेंगे. भारत का संविधान ही हमलोगों के लिए सर्वोपरि है. यह बात अपने पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि आसपास आम लोगों को भी बताना है. उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के लिए यह परम कर्तव्य है कि अपने संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान को भी न्यौछावर करने की जरूरत आ पड़ी, तो उसके लिए हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कानून के दायरे में रहकर अपने फर्ज को निभाने के लिए पुलिसिया पाठ भी पढ़ाया. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे. थानों में दिलायी गयी शपथ : साहिबगंज नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

