तालझारी
प्रखंड क्षेत्र के बांसकोला गांव के पास गंगा में डूबे दोनों किशोर संजय चौधरी व ओम महलदार का शव शनिवार की सुबह 20 घंटे के बाद करीब दस बजे गोताखोर एवं स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया. शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रिवर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. विदित हो कि शुक्रवार की दोपहर छोटी भगियामारी निवासी ओम महलदार व संजय चौधरी छठ पूजा को लेकर अपने अन्य दोस्तों के साथ घाट बनाने बांस कोला गंगा तट पर गये थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गये. सुबह सीआइ विभाष कुमार, रिवर थाना पुलिस, गोताखोर व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया. शव बरामद होने के बाद छठ पूजा का माहौल गम में बदल गया. विक्रम महलदार के दो बेटे व दो बेटियों में ओम महलदार बड़ा था. जबकि कृष्णा चौधरी का एकलौता बेटा संजय चौधरी था. कृष्णा चौधरी के घर पर दो वर्षों के बाद छठ पूजा का आयोजन हो रहा था. जिससे घर में उत्साह का माहौल था. परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

