साहिबगंज. कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शहर के चार स्थान में रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैल पुत्री की पूजा हुई. भारतीय कला मंदिर सकरूगढ़ चैती दुर्गा मंदिर, रसूलपुर दहला चैती दुर्गा मंदिर, चौक बाजार दुर्गा मंदिर, जिरवाबाड़ी तुरी टोला चैती दुर्गा मंदिर समेत दुर्गा मंदिरों, घरों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा की गयी. ध्वजारोहण किया गया. इससे पूर्व श्रद्धालु गंगा तट में आस्था की डुबकी लगायी. हिंदु नववर्ष और चैत्र नवरात्र को लेकर गंगा तटों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. स्नान करके श्रद्धालु शिवालय, मां बायसी मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर, मां बड़ी दुर्गा मंदिर, बम काली मंदिर, तालबन्ना काली व दुर्गा मंदिर समेत मंदिरों में पूजा अर्चना करके नववर्ष का स्वागत किया. सुबह शाम वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन आरती और दुर्गा गीत दुर्गा पाठ से शहर सहित जिला भक्तिमय हो गया है. बाजारों में काफी चहल-पहल है. चैती दुर्गा में अध्यक्ष सुनील झा, सचिव विजय सिंह, उपसचिव चिंटू सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, संरक्षक हेमंत तांती, ओम जायसवाल, कोषाध्यक्ष कुणाल चौधरी, प्रशांत शेखर, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है