प्रतिनिधि, तीनपहाड़ मुख्य बाजार तीनपहाड़ में हर दिन जाम की स्थिति से वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. जाम की वजह से कई घंटे छोटे से बड़े वाहन जाम में फंसे रहते हैं, जिससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सोमवार को इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गयी. एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन कोई भी वाहन टस से मस नहीं हुआ. एंबुलेंस घंटों इस जाम में फंसी रही और धीरे-धीरे रेंगते हुए निकाली गयी. वहीं, वाहन चालकों का मानना है कि तीनपहाड़ बाजार में टोटो और बाइक जैसे छोटे-छोटे वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने और दुकानदारों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण करने से ही जाम लगता है. पुलिस प्रशासन द्वारा छोटे वाहन चालकों से कहा गया था कि वे अपने वाहन को सड़क से हटाकर पार्किंग में लगायें, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. जाम की समस्या को लेकर राजमहल सीओ ने 10 फरवरी को तीनपहाड़ बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों को अपनी सीमा में रहकर दुकान लगाने की हिदायत दी थी. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी को नोटिस दिया जाएगा. इसके बावजूद तीनपहाड़ बाजार की जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. इस संदर्भ में तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने कहा कि बाजार में जाम हटाने के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है और बल लगाकर हमेशा जाम को हटाया जाता है. बता दें कि, मुख्य बाजार में बड़े वाहन का प्रवेश होते ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन इस जाम की समस्या से कोई निजात नहीं दिला पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है