साहिबगंज. जिले में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पशुओं की सुरक्षा एवं देखभाल को लेकर विभिन्न स्थानों पर पशु राहत कैंप स्थापित किये गये हैं. इसी क्रम में महाराजपुर स्थित गदाई दियारा पशु कैंप में सोमवार को 765 पशुओं के लिए चारा का वितरण किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी दिया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाढ़ से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. विशेष रूप से पशुओं के आहार की चिंता को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में हरा व सूखा चारा उपलब्ध कराया गया है. डॉ. कुमार ने बताया कि पशु कैंप में केवल चारा ही नहीं, बल्कि पशुओं की चिकित्सकीय देखभाल एवं दवाओं की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे अपने पशुओं को ऊंचे स्थानों अथवा प्रशासन द्वारा स्थापित नजदीकी पशु कैंप में अवश्य लायें, ताकि उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने यह भी बताया कि शकुंतला घाट के समीप भी एक और पशु राहत कैंप संचालित किया जा रहा है और अन्य क्षेत्रों में भी कैंप स्थापित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक प्रभावित किसानों को राहत पहुंचायी जा सके. प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे घबरायें नहीं, और पशुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाकर इस सुविधा का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

