22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात ट्रक ने वृद्ध महिला को मारा धक्का, मौत

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झगड़ू चौकी में हुआ हादसा

साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झगड़ू चौकी में वृद्ध महिला को अज्ञात ट्रक से जोरदार टक्कर लगा. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है. महिला का नाम झगड़ू चौकी निवासी सगुनिया देवी बताया गया है. इस संबंध मृतका के पुत्र ने बताया कि मेरी मां घर के बाहर टहल रही थी. तभी अज्ञात डाला बॉडी ट्रक, क्रशर की तरफ से आकर उन्हें टक्कर मार गया है. इस वजह से अस्पताल पहुंचते ही मेरी मां की मौत हो गयी है. बताया कि ट्रक का नंबर फिलहाल नहीं देख पाया गया है. घटनास्थल पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने यह सारी जानकारी उन्हें दी है. इधर, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. अज्ञात ट्रक के संबंध में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel