15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला में खरीफ की खेती की मिली तकनीकी जानकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय ने राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी.

साहिबगंज. सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को खरीफ कृषि कार्यशाला आयोजित हुई,. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ बासुकीनाथ टुडू ने की. इसका उद्देश्य किसानों को खरीफ सीजन की तैयारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी और डिजिटल फसल सर्वेक्षण के महत्व से अवगत कराना था. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय ने राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मिलेट मिशन, किसान समृद्धि योजना, कृषक पाठशाला, फसल सुरक्षा, कृषि ऋण, बीज विनिमय, मिट्टी जांच आदि योजनाओं के लाभ बताये. उन्होंने बताया कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण से खेतों का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होता है, जिसमें फसल का प्रकार, बुआई तिथि और अनुमानित उत्पादन दर्ज रहता है. इससे योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन, समय पर लाभ वितरण और फसल क्षति पर शीघ्र मुआवजा संभव है. किसानों को सलाह दी गई कि वे किसी भी कृषि समस्या के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय व एग्री क्लीनिक से संपर्क करें. कार्यशाला में कृषक मित्र मुन्ना रविदास, दिलीप पासवान, प्रदीप यादव और चंद्रशेखर सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभायी. कार्यक्रम में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तपन मंडल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशि शेखर राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो शमशाद, मुखिया कंचन मंडल, संतोष गौड़, सुदामा मंडल, सोनेला मूर्मू आदि उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंशु कुमारी, एग्री क्लीनिक प्रखंड समन्वयक रणधीर कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीति कुमारी, मो हयात अहमद सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel