साहिबगंज. समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना, मुख्यमंत्री अस्पताल प्रबंधन एवं अनुरक्षण योजना तथा आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत सभी अस्पतालों को स्वच्छता, रोगी सुविधा, बायो-मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक सहभागिता जैसे मानकों पर उत्कृष्टता हासिल करनी होगी. डीसी सती ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

