21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा हरित ग्राम के तहत 300 एकड़ में लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

राजमहल प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य की जयंती और 25वें स्थापना दिवस पर मनरेगा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि राजमहल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ थे। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बीडीओ मो यूसुफ, अंचल अधिकारी और प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव मौजूद थे। बीडीओ श्वेता ने मानव दिवस सृजन में 100% से अधिक लक्ष्य पूरा होने और बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 87 एकड़ क्षेत्र में लाभ देने की जानकारी दी। अगले वर्ष 300 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर जोर दिया। मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।

प्रतिनिधि, राजमहल. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य की जयंती और 25वां स्थापना दिवस पर मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजमहल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें बीडीओ मो यूसुफ, अंचल अधिकारी और प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव शामिल हुए. बीडीओ श्वेता ने बताया कि मानव दिवस सृजन में 100 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 87 एकड़ क्षेत्र में लाभ दिया गया है और अगले वर्ष के लिए 300 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है. बीडीओ ने योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने और अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि रजत जयंती समारोह का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में मनरेगा कर्मियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए. मंच का संचालन बीपीओ गगन बापू कर रहे थे. मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी सुर्यनारायण चौधरी, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनिष्ठ अभियंता मो एहसानुल जमील, दीपनारायण मंडल, भैया बेसरा, फुलमनी भेंगरा, बिना मरांडी, संध्या मंडल, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel