पाकुड़. जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा पंचायत स्थित कोयोपाड़ा गांव में पहाड़ी नाले पर बन रही सीढ़ी के निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है. योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है, जिससे योजना का मद, योजना संख्या और प्राक्कलित राशि की जानकारी नहीं मिल पा रही है. इससे प्रखंड में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता की कमी उजागर हो रही है. कोयोपाड़ा नाले पर बंगला ईंट से नौ धाप वाला सीढ़ी घाट बनाया जा रहा है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार बंगला ईंट का उपयोग प्रतिबंधित है. साथ ही, सीमेंट मसाले की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है. पंचायत सचिव ढेना हेम्ब्रम से पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. क्या कहते हैं बीडीओ इस योजना की कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो गंभीर मामला है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. प्रमोद कुमार गुप्ता, बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है