40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड वॉलीबॉल दिवस पर हुई प्रतियोगिता

खिलाड़ियों को दी गयी खेल सामग्री

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज. जिला वॉलीबॉल संघ साहिबगंज द्वारा आज झारखंड वॉलीबॉल के पितामह शेखर बोस के जन्मदिन के मौके पर सिदो कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में पुरुष और महिला वॉलीबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इसमें जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और झारखंड राज्य वॉलीबॉल के प्रेरणा स्रोत रहे अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर बोस का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया. जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव ने शेखर बोस के जीवन पर प्रकाश डाला. इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 04 पुरुष टीमों (झरना कॉलोनी, सकरीगली, कोदरजन्ना, सिदो कान्हु स्टेडियम टीम) और 02 महिला टीमों (सिदो कान्हु स्टेडियम टीम) के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक जिला वॉलीबॉल संघ, साहिबगंज के अध्यक्ष ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिले की विभिन्न टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है. जिला प्रशासन, साहिबगंज द्वारा संचालित खेल बैंक से वॉलीबॉल खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग प्रदान किया गया. मैच के लिए वॉलीबॉल खेल मैदान, वॉलीबॉल, खेल कीट, वॉलीबॉल पोल, नेट आदि उपलब्ध कराये गये. इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक गौतम झा, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश यादव, खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, सन्नी, राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता कुमारी, आरती कुमारी, आवासीय बालक और बालिका डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर समेत जिले के कई वरीय खिलाड़ी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel