23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साक्षरता दर महज 52.04 प्रतिशत, ऑनलाइन डेटा संग्रहण में 9917 नवसाक्षर

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष

कैसे साक्षर होंगी महिलाएं, छह कॉलेज, 103 हाई स्कूल रहने के बाद भी जिले की साक्षरता दर मात्र 52.04 प्रतिशत साहिबगंज. जिले में छह कॉलेज, 103 हाई स्कूल, 402 मध्य विद्यालय और 799 प्राथमिक विद्यालय होने के बावजूद जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 52.04 फीसदी है. इसमें महिलाएं पुरुषों की तुलना में अब भी पीछे हैं. ऐसे में महिलाओं की साक्षरता दर कैसे बढ़ेगी, इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. जिले में साहिबगंज महाविद्यालय, संध्या महाविद्यालय, महिला कॉलेज, बीएसके कॉलेज बरहरवा, बीएलएनएल बोहरा कॉलेज राजमहल, शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियो है. वहीं 103 उच्च विद्यालय हैं. 402 मध्य विद्यालय और 799 प्राथमिक विद्यालय हैं. इसके अलावा नौ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, एक नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं. बावजूद 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की साक्षरता दर 52.04 प्रतिशत है. इसमें पुरुष की दर 60.34 प्रतिशत, महिला साक्षरता दर 43.31 प्रतिशत है. अनुसूचित जाति की साक्षरता दर 51.87 प्रतिशत है. वहीं अनुसूचित जनजाति 39.95 प्रतिशत साक्षरता दर है. पुरुष 48.82 प्रतिशत व महिला साक्षरता दर 31.22 प्रतिशत है. जिला साक्षरता समिति के सचिव कुमार हर्ष प्रसाद ने कहा कि साक्षरता अभियान के लिए कार्य हो रहा है. सूत्रों के अनुसार 2025 में लगभग 79 प्रतिशत साक्षरता दर होने का अनुमान बताया जा रहा है. साक्षरता अभियान को शुरू करने की है जरूरत : साहिबगंज जिले को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए 1996 में साक्षरता अभियान की शुरुआत की गयी थी. इसका मुख्य उद्देश्य 15-35 वर्ष के निरक्षरों को साक्षर बनाने का था. कार्यक्रम के तहत 30.02 प्रतिशत सफलता प्राप्त की गयी. यह कार्यक्रम 2001 तक चला. वहीं जनवरी 2003 से अक्तूबर 2005 की अवधि तक उत्तर साक्षरता कार्यक्रम चला. इसका उद्देश्य छूटे निरक्षरों तथा विशेषकर महिलाओं को साक्षर श्रेणी में लाना था. कार्यक्रम में जिला का 44.7 प्रतिशत था. वहीं सितंबर 2005 से 2008 तक अवशिष्ट निरक्षरता उन्मूलन कार्यकम चला. इसका उद्देश्य जिले में बचे अवशिष्ट 15-35 वर्ष के निरक्षरों को साक्षर बनाना था. कार्यक्रम में जिला ने 51.54 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया. सितंबर 2009 से साक्षर भारत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. 2011 में कार्यक्रम में गति आयी. 2018 में कार्यक्रम बंद हुआ. इधर, वर्ष 2022 से चालू है, जो प्रगति पर है. धर्म के आधार पर 2011 की साक्षरता दर धर्म – साक्षरता दर- पुरुष – महिला हिन्दू- 54.46- 60.34- 43.31 मुस्लिम- 49.78- 56.59- 42.49 इसाई- 51.53- 60.33- 42.99 सिख- 74.39- 69.41- 79.75 बुधिस्ट – 64.37- 70.45- 58.14 जैन – 74.12- 58.37 – 63.64 अन्य धर्म- 35.58- 45.11- 26.35 धर्म नहीं बताया – 47.22- 57.73- 35.36 प्रखंडवार साक्षरता की दर : प्रखंड का नाम – कुल साक्षरता दर- पुरुष – महिला साहिबगंज – 69.21- 76.12- 61.39 मंडराे- 46.02- 55.85- 36.00 बोरियो – 42.38- 52.16- 32.44 बरहेट – 42.49- 52.44- 32.16 तालझारी – 47.73- 57.96- 37.25 राजमहल – 52.85- 60.88- 44.27 उधवा – 47.41- 53.08- 40.67 पतना – 47.07- 57.17- 38.18 बरहरवा- 58.54- 65.48- 51.31 ऑनलाइन डेटा संग्रहण में मात्र 9917 नवसाक्षर, 21 को आकलन परीक्षा प्रस्तावित : साहिबगंज जिले में नवसाक्षर को साक्षर बनाने की जी-तोड़ मेहनत शुरू है. इस काम में शिक्षा विभाग पूरी तरह लगा हुआ है. डीसी सह नवभारत साक्षरता समिति के अध्यक्ष हेमंत सती के गंभीर प्रयास ने रंग लाया है. नवसाक्षर ऑनलाइन डेटा संग्रहण में 9917 नवसाक्षर हैं. जिले में सभी 9 प्रखंडों को मिलाकर 900 जन चेतना केंद्र बनाये गये हैं. जहां 9917 नवसाक्षरों को शिक्षित किया जा रहा हैं. नवसाक्षरों का डेटा प्रतिदिन बढ़ रहा है. बता दें कि सत्र 2025-26 में अपने-अपने प्रखंडों में सरकारी स्कूल के शिक्षक पोषक क्षेत्र का सर्वे कर रहे हैं. ऑफलाइन सर्वे करने के बाद ऑनलाइन डेटा तैयार हो रहा है. डीसी ने बताया कि अप्रैल 2025 से नये सत्र की शुरुआत हुई है. 21 सितंबर को नवसाक्षरों की आकलन की परीक्षा प्रस्तावित है. इसकी तैयारी शुरू है. नवसाक्षर को साक्षर बनाने में साहिबगंज का प्रदर्शन राज्य स्तर पर बेहतर है. साहिबगंज की साक्षरता दर को जानिए : 2011 की जनगणना के अनुसार साहिबगंज की साक्षरता दर 52.04 प्रतिशत है. इसमें महिला से अधिक पुरुषों की साक्षरता दर 60.34 प्रतिशत है. वहीं, महिला साक्षरता दर 43.31 प्रतिशत है. बात जिले की आबादी की करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार साहिबगंज जिले की कुल जनसंख्या 11 लाख 50 हजार 567 के आसपास थी. अभी 15 लाख 7 हजार 251, 2025 तक का आंकड़ा है. 2011 के अनुसार जिले में पुरुष 5 लाख, 89 हजार 391, महिला 5 लाख 61 हजार 176 व लिंगानुपात 952 है. 02 सितंबर 2025 तक की प्रगति रिपोर्ट : क्रम संख्या- प्रखंड का नाम- ऑनलाइन नवसाक्षर की संख्या 01- बरहरवा – 2610 02- बरहेट – 619 03- बोरियो – 937 04- मंडरो- 886 05- पतना – 1469 06- राजमहल – 702 07- साहिबगंज – 959 08- तालझारी – 734 09- उधवा – 1001 कुल – 9917 क्या कहते हैं डीसी : नवसाक्षर ऑनलाइन डेटा संग्रहण में 9917 नवसाक्षर हैं. जिले में सभी 9 प्रखंडों को मिलाकर 900 जन चेतना केंद्र बनाये गये हैं. जहां 9917 नवसाक्षरों को शिक्षित किया जा रहा है. नवसाक्षरों का डेटा प्रतिदिन बढ़ रहा है. 21 सितंबर को परीक्षा होगी. – हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज क्या कहते हैं डीएसई : सत्र 2025-26 में 9917 से अधिक नवसाक्षरों को आकलन परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें 15 से 35 उम्र की महिला एवं पुरुष दोनों नवसाक्षर शामिल होंगे. जल्द ही जिले के सभी बीईईओ, बीपीओ को बुलाकर बैठक की जायेगी, जिससे परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो सके. – कुमार हर्ष, डीएसई सह सचिव, नवभारत साक्षरता समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel