साहिबगंज
डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला उद्योग केंद्र एवं लघु-कुटीर उद्योग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत 5 से 10 नवंबर तक विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें. उन्होंने निर्देश दिया कि जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से आमजन को योजना की पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी व्यापक रूप से दी जाये. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी, ईओडीबी प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा तथा जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

