प्रतिनिधि, साहिबगंज. गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसपी अमित कुमार सिंह ने की. इसमें मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, सभी पुलिस निरीक्षक और जिले के तमाम थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करना होगा. बैठक में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, मेजर रोहित कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. ——————————————– बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं: लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. दुर्गा पूजा के दौरान थाना क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करें. पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ समन्वय बनाकर बैठक सुनिश्चित करें. पूजा समितियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और वरीय अधिकारियों को अवगत कराएं. जेल से बाहर आए अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखें. सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर रोक लगाएं. सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें. रात्रि गश्ती बढ़ाएं और चौक-चौराहों पर पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित करें. थाना क्षेत्र में जुआ, लॉटरी, शराब तस्करी, गांजा बिक्री या अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करें. फरियादियों के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार करें, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं के साथ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

