19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर दियारा व बाबूपुर के दो सौ घरों में घुसा गंगा का पानी

प्रभावित ग्रामीण सड़क किनारे बनाया अस्थायी बसेरा, फसलें बर्बाद, दिन व दिन गंभीर हो रहे हालात, सता रहा संक्रमण का डर

मंडरो. साहिबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर दियारा, बाबूपुर और हाजीपुर भीठ्ठा गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. करीब 200 घर इसकी चपेट में आ गये हैं, जिससे लोग पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. ग्रामीण सड़क किनारे अस्थायी बसेरा बनाकर रह रहे हैं. पशुओं के लिए भी सुरक्षित स्थान तलाशने को मजबूर हैं. पीड़ित महेश मंडल ने बताया कि प्रतिदिन पानी बढ़ रहा है. सांप-बिच्छू का खतरा भी बढ़ गया है. पीने का पानी दूषित हो चुका है. लोग सड़क किनारे ही भोजन पकाकर खा रहे हैं. मक्का, भिंडी और बैंगन जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. मक्का को छानकर किसी तरह निकाला जा रहा है, लेकिन बाकी फसलें पूरी तरह जलमग्न हैं. जीछू रिखियाशन, बिशु पासवान, रंजीत मंडल, संजय मंडल, हीरा मंडल, ओकिल मंडल, प्रभु मंडल, नारद मंडल, लालु मंडल समेत दर्जनों परिवारों के घर पानी में डूब गये हैं, जिससे उनके पास रहने के लिए जगह तक नहीं बची है. हाजीपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया रूपा कुमारी ने बताया कि हालात गंभीर होते जा रहे हैं. जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देकर राहत सामग्री वितरण की मांग की गयी है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel