साहिबगंज
समय सारणी व व्यवस्था
वर्तमान में प्रतिदिन साहिबगंज से मनिहारी चार बार अंबा जहाज संचालित किए जा रहे हैं. मनिहारी पहुंचने के बाद जहाज थोड़े समय के विश्राम के बाद पुनः साहिबगंज के लिए रवाना होते हैं. दिन में दो बार सिंगल अंबा और दो बार डबल अंबा चलाया जा रहा है. डबल अंबा पर दोपहिया वाहन ले जाने की सुविधा है, जबकि सिंगल अंबा पर मोटरसाइकिल ले जाने की अनुमति नहीं है. सिंगल अंबा की क्षमता लगभग 85–90 यात्रियों की है.
साहिबगंज से खुलने का समयसुबह 8 बजे – डबल अंबासुबह 10 बजे – सिंगल अंबा
दोपहर 1:30 बजे – डबल अंबा
शाम 3:30 बजे – सिंगल अंबा
किराया
अंबा जहाज मतलब छोटी जहाज पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के किराया लिए जाते हैं पहला व्यस्क, दूसरा बच्चे एवं तीसरा किराया मोटरसाइकिल व एक चालक का होता है.
वयस्क किराया – 51 रुपये
बच्चों का किराया – 25 रुपये
मोटरसाइकिल एवं चालक किराया – 154 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

