प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक, पहाड़ी बाबा चौक, बिंदुधाम पथ आदि में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के निर्देश पर नपं कर्मियों ने सिंगल यूज पॉलीथिन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बाजार के फल, सब्जी, किराना आदि दुकानों से भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त किया गया. दुकानदारों से जुर्माना वसूलकर उन्हें आगे से पॉलीथिन का यूज नहीं करने के चेतावनी दी गयी. टैक्स दारोगा अमर कुशवाहा ने बताया कि नासिर किराना स्टोर से 24 किलो और दीपक स्टोर से 10 किलों समेत लगभग 50 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया. मौके पर राजस्व निरीक्षक रिंकेश कुमार, टैक्स दारोगा अमर कुशवाहा, बिक्रम चौधरी, हीरा शेख, जयसूर्या, विशाल भगत, चेतन राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

