बरहेट. सरकारी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा के साथ पठन-पाठन करने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन योजना की कुकिंग कॉस्ट की राशि में बढ़ोतरी की गयी है. सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में भोजन भी उक्त योजना के तहत दिया जाता है. जिसे लेकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय और राज्य सरकार स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग भी की जाती है. इस योजना में और पारदर्शिता और बेहतर करने के उद्देश्य से उक्त योजना में राशि की बढ़ोतरी की गई है, जो एक मई 2025 से लागू कर दिया गया है. संबंध में विभाग से जारी पत्र के अनुसार, वर्ग 1 से 5 तक के लिए प्रति छात्र 6.19 को बढ़ाकर 6.78 रुपए किया गया है. जबकि वर्ग 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र 9.29 से बढ़कर 10.17 रुपए किया गया है. इसका सीधा फायदा सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को मिलेगा. इस निर्णय से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलेगा. कुकिंग कॉस्ट की बढ़ोतरी की नयी दर साहेबगंज डीएसइ हर्ष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने कुकिंग कॉस्ट की नयी दर का पत्र जारी किया गया है. जिसमें राशि में बढ़ोतरी होने से मध्याह्न भोजन के संचालन में सहूलियत होगी. नयी राशि के अनुसार अब वर्ग 1 से 5 के छात्रों को 6.78 रुपए और वर्ग 6 से 8 तक के लिए 10.17 रुपए की राशि के हिसाब से मिड-डे मील दिया जाएगा. जिसे एक मई से लागू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है