साहिबगंज
साहिबगंज के चर्चित गोराबारी हटिया की स्थिति वर्षों से बदहाल बनी हुई है. नगर परिषद के लाख प्रयासों के बावजूद यह हटिया आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. खासकर बरसात के दिनों में दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि यह हटिया प्रतिवर्ष सरकार को अच्छा खासा राजस्व देती है, फिर भी यहां के दुकानदार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अधिकांश दुकानों के ऊपर छत नहीं है, जिससे बरसात या तेज धूप में दुकानदारों को खुले आसमान के नीचे सामान बेचने को मजबूर होना पड़ता है. प्लास्टिक और तिरपाल के सहारे दुकानदार अपना बचाव तो करते हैं, लेकिन बरसात में सामान भीगने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. दूर-दराज से आये गरीब तबके के विक्रेताओं के लिए यह स्थिति और भी कष्टदायक है.
न चौकीदार, न दरवाजा, सुरक्षा के नाम पर शून्यता
हटिया परिसर के चारों ओर न तो कोई गेट है और न ही एक भी चौकीदार की नियुक्ति की गयी है. यह इलाका रात होते ही सुनसान हो जाता है, जिससे चोरों और असामाजिक तत्वों के लिए यह सुरक्षित ठिकाना बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन छोटी-मोटी घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. गेट और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में अनावश्यक लोगों का आना-जाना परिसर में लगा रहता है, जिससे आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी होती है.
क्या कहते है सिटी मैनेजर
सुरक्षा के दृष्टिकोन से सीसीटीवी कैमरे, मोटरसाइकिल स्टैंड व हटिया परिसर में दरवाजे लगाने के मामले में वरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा. जनता की सुविधा सर्वोपरि है. उनकी सुविधाओं के लिए विभाग हमेशा प्रयासरत हैं.
बीरेश कुमार, सिटी मैनेजर
साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

