17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगायें : एसडीपीओ

दुकानदारों ने की साइबर थाने खोलने व ट्रैफिक पुलिस बहाल करने की मांग

साहिबगंज

शहर के नगर व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के व्यवसायियों और दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की की अध्यक्षता में नगर थानै परिसर में बैठक आयोजित हुई. बैठक में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. इसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी भी शामिल हुए. व्यवसायियों ने सबसे पहले शहर में खराब या बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत मरम्मत कराने और जहां कैमरे नहीं हैं, वहां नये कैमरे लगाने की मांग की. उनका कहना था कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है. शहर के बड़ी धर्मशाला मोड़ और अन्य प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी प्रमुख मुद्दा रही. व्यापारियों ने बताया कि टोटो चालकों की मनमानी के कारण अक्सर जाम लगता है. इसलिए धर्मशाला चौक पर चौकीदार तैनात करने की मांग रखी गयी. इसके अलावा, व्यापारियों ने जिले में साइबर थाना खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी रोक लग सके. शहर के ग्रीन होटल मोड़, स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी मोड़ समेत कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग भी की गयी. आगामी क्रिसमस और नये साल को देखते हुए देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने और सड़क पर उन्मुक्त डांस करने पर रोक लगाने की भी मांग उठी, ताकि पढ़ाई कर रहे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियों से बचाया जा सके. बैठक के अंत में एसडीपीओ किशोर तिर्की ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. कहा कि समस्याओं का निराकरण जल्द किया जायेगा. मौके पर सज्जन पोद्दार, इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मोहित बेगराजका, सज्जन पोद्दार, सुनील भरतीया, आफताब आलम, विवेक कुमार, जाहिद खान, अजय डोकनिया, शुभम तिवारी, पिंटू कुमार शाह, अनिल सिंह, चंदन कुमार, रमेश तिवारी, मोनी सर्राफ, सरफराज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel