साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला निवासी दुकानदार कमल किशोर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. कमल किशोर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया रात को वह जब अपनी दुकान बंद कर रहा था. तभी युवक कांके तांती कुछ सामान लेने आया. दुकान लगभग बंद हो चुका था, तो उसने मना कर दिया. इसपर उस युवक ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया. लोहे के रॉड और डंडे से उसके सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया. उसने घायल होने के बाद भी कांके को पकड़ लिया. थाना ले गये. इस बीच बाकी लोग वहां से भाग गये. थाना से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

