21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंतेवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

शाहनवाज आलम की मनी पुण्यतिथि, कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी हुए शामिल, किया नमन

साहिबगंज

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शाहनवाज आलम की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी, जहां जवान पत्नी, उनका पुत्र शहजेब तबरेज, बड़े भाई हसमत तबरेज व अन्य मौजूद थे. इस दौरान राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन राजा, सांसद विजय हांसदा की मां शांति सरोजनी मुर्मू ने भी शिरकत कर जवान के चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस के राज्य पर्यवेक्षक टोकिया प्रभुजी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर खान ने भी शहीद जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी, रामानंद साह, संजय पटेल के अलावा समाजसेवी विनोद यादव, सीपीएम नेता श्याम सुंदर पोद्दार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतउल्ला खान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, अखलाक नदीम, बास्कीनाथ यादव, कलाकार अमृत प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व कई एएसआइ समेत सैकड़ों लोग व परिजन ने बारी-बारी से शहीद जवान के चित्र पर श्रद्धांजलि दी. वहीं विधायक श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजमहल विधायक एमटी राजा ने कहा कि कुलीपाड़ा मोहल्ले में ही शहीद जवान शाहनवाज आलम के नाम का शहीद स्थल का निर्माण कराया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र से आये कांग्रेस पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने भी श्रद्धांजलि सभा में अपना बहुमूल्य समय दिया. श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि देश के वीर जवान शहीद हुए हैं. यह गर्व की बात है. इसलिए इस परिवार के साथ हमारी पार्टी हम लोग कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं, उन्होंने भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किए जाने पर अखलाक नदीम को धन्यवाद कहा, वहीं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मोहम्मद शमशेर खान ने श्रद्धांजलि सभा उपस्थित होकर अल्लाह से दुआ किया कहा कि शहीद को जन्नत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel