साहिबगंज शहर में 40 घंटे के भीतर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में पुल के नीचे दूसरा शव संदेहास्पद परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ पहुंच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी. शव को पुल के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
अकेले किराये के मकान में रहता था मृतक दिलीप झा
सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि शव के बारे में सूचना मिली थी. इसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय कॉलोनी निवासी दिलीप झा (55) के रूप में हुई है. वह अकेले किराये के मकान में रहते थे. दिन भर मजदूरी करते थे. उनको कुछ नशे के भी लत थी. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि दिलीप झा की मौत पुल से गिरने की वजह से हुई होगी. हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
27 फरवरी को बरामद हुआ था महिला का अर्द्धनग्न शव
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2025 की शाम करीब 5 बजे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर के पास भोजवा टोली में मुख्य सड़क पर महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था. उसके सिर पर चोट के गहरे निशान थे. शव को बोरे में भरकर झाड़ी के पीछे फेंक दिया गया था. इस केस की जिरवाबाड़ी पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास पेड़ से झूलता मिला युवक का शव
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए कब से किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा?

