पांच क्लस्टर बने, गेहूं, चना, मसूर, मकई व सरसों के बीज कराया गया उपलब्ध फोटो नं 02 एसबीजी 1 है कैप्सन – मंगलवार को किसानों के बीच मसूर की बीज वितरण प्रतिनिधि, तालझारी प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों रबी सीजन की खेती को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं. किसान गेहूं, मसूर, मकई, चना और सरसों सहित विभिन्न रबी फसलों के लिए खेत तैयार करने और बीज की बुवाई में जुटे हुए हैं. क्षेत्र में जुताई और बुवाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, जिससे किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बीटीएम राजीव कुमार ने बताया कि रबी फसलों के लिए बीज वितरण अभियान सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड के मसकलैया, करणपुरा, दुधकोल, सकडभंगा और बड़ा दुर्गापुर इन पांच पंचायतों को क्लस्टर के रूप में चयनित किया गया है. इन क्लस्टरों में गेहूं, चना, सरसों, मकई और मसूर के बीज उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तालझारी क्षेत्र में 50 किसानों के लिए मकई, 80 किसानों के लिए मसूर, 150 किसानों के लिए सरसों, 60 किसानों के लिए गेहूं तथा 25 किसानों के लिए चना बीज उपलब्ध कराया गया है, जिसका वितरण जारी है. इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड स्थित आत्मा कार्यालय परिसर में कृषि मित्रों की एक बैठक बीटीएम राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मिट्टी जांच, तकनीकी महत्व एवं फसल सर्वेक्षण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर प्रियांशी प्रज्ञा, प्रजापति ओम प्रकाश पंडित सहित अन्य कृषि मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

