बरहरवा. प्रखंड के एसीडी सर्वेक्षण के लिए चयनित ग्रामों में मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) एवं सहिया की सहायता से एसीडी (एक्यूट कम्युनिकेबल डिजीज) सर्वेक्षण का संचालन एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर किया गया. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य गांवों में संचारी रोगों का समय पर पहचान एवं रोकथाम करना है. टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी एकत्र की और रोग लक्षणों की पहचान की. वहीं, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एनसीडी जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान एनसीडी (नन कम्युनिकेबल डिजीज) से संबंधित जांच शिविर लगाये गये. इन शिविरों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग की गई. बड़ा सोनाकर में पीवीटीजी टीम द्वारा ग्राम बड़ा सोनाकर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्राथमिक उपचार, रोग निदान, दवा वितरण तथा पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किए गए. ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ दीपक कुमार, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, सहिया सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है